Sanjay Raut

  • किसान बचाओ रैली में कांग्रेस का एल्गार

Loading

नागपुर. केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही किसान विरोधी जो 3 बिल पास किये हैं उसे महाराष्ट्र राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. बीते 6 वर्ष में भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा ही किया है. चाहे वो कर्जमाफी हो या उपज को डेढ़गुना समर्थन मूल्य की योजना. भाजपा ने किसानों को निराश ही किया है. यह कहना है जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत का. वे उमरेड के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आयोजित किसान बचाओ रैली व वर्चुअल सभा में बोल रहे थे.

इस दौरान मंत्री विजय वेडट्टीवार, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मूलक, विधायक राजू पारवे, महिला सेल अध्यक्ष तक्षशीला वाघधरे, रविन्द्र दरेकर मंचासीन थे. राऊत ने कहा कि भाजपा सरकार ने काला कानून पास कर कृषि उत्पन्न बाजार समितियों को नष्ट कर कालाबाजारी को प्रोत्साहन देकर जमाखोरों को मालामाल होने का मौका दिया है. इस रैली में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्री विश्वजीत कदम, सतेज पाटील, सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, अमित देशमुख, के.सी. पाडवी, सांसद राजीव सातव, अशोक चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण ने भी सहभाग किया.

सिटी में भी जुटे कांग्रेसी

किसान बचाओ रैली में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जुटे. बालासाहब थोरात के नेतृत्व में दोपहर 4 बजे किसान बचाओ वर्चुअल सभा का आयोजन हुआ जिसमें शहर के विविध स्थानों पर एलसीडी टीवी लगाकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसानों को तबाह करने वाला कानून लाया है जिससे बड़े व्यापारी अनाज अपने गोदाम में जमा करेंगे. कृत्रिम कमी बताकर कालाबाजारी की जाएगी. किसानों को कंगाल करने और कालाबाजारियों को मालामाल करने वाले इस काले कानून का हम विरोध करते हैं. इस दौरान दर्शनी धवड, संदेश सिंगलकर, राजू कमनानी, देवेन्द्र रोटेले, प्रमोद सिंह ठाकुर, पद्मा उईके, मुन्ना वर्मा, प्रकाश वानखेड़े, सुखदेव मनहोरे, राजेश परटेकी, इंद्रसेन सिंह ठाकुर, योगेश यरणवार, चंदन पांडे, सूरज शर्मा, विवेक पाटेकर, ईश्वर बरडे, मुकीम खान, सुभाष मानमोड़े, विलास बरडे, सुकेशनी डोंगरे, युगल विधावत, रिज़वान खान रूमी, शेख़ मुख्तार, तनीषा शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

केदार ने भी किया संबोधित

कांग्रेस की किसान बचाओ रैली को मंत्री सुनील केदार ग्वालियर से वीसी के माध्यम से संबोधित किया. पाटणसावंगी में नागपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल राय के नेतृत्व में वर्चुअल रैली व सभा का आयोजन किया गया था. इसमें पाटणसावंमगी सरपंच अजय केदार, राउत गुरुजी, रविंद्र पकीड्डे, आनंदराव साबले, अमोल केने, सतीश केदार, चंदू बोकड़े, प्रशांत साभांरे, देवा बागडे, रमेश हाडके, विष्णु कोकड्डे, जगदीश ठाकरे सहित बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए. 

लालगंज में भी सभा

युवा नेता अभिजीत वंजारी की उपस्तिथि में वर्चुअल रैली का आयोजन लाल गंज झाड़े चौक में संपन्न हुआ. इस अवसर पर नगर सेवक नितिन सठवाने, अल्पसंख्यक विभाग अध्य्क्ष इरशाद अली, नीनेशरवार ठाकरे, राजेश पौनीकर, युराज वैध, चंद्रकांत हेंगें, धनराज बिनेकर, गुणवंत झाड़े, राजेश ढेंगे, मनोज नोकरकर, मनीष मरेडकर, राजू यादव, शैलेश काम्बले, प्रकाश राउत, मुकेश पौनीकर, मुजीब शेख, सरफराज़ खान, राजिक, शुभम खुराना, बन्सी मलिक, सुरेन्द्र मेश्राम, अशोक पराते, विनोद, जुनेद अहमद, कुणाल चौधरी, अतीक शेख, विलास बारसे, केशव धावड़े आदि उपस्तित थे.