FLIGHT
Representative Picture

Loading

नागपुर. आमतौर पर दिवाली के सीजन में विमान टिकटों के दाम आसमान पर चले जाते है. त्योहार पर लोगों की आवाजही बढ़ने से टिकटों की डिमांड पर प्रेशर रहता था, लेकिन इस बार वह स्थिति नजर नहीं आ रही. विभिन्न रुट्स पर विमान टिकटों के दाम जस के तस बने हुए है. केवल कोलकाता के लिए 14 जून तक टिकटों के दाम कुछ ज्यादा बताए जा रहे है. यहां से अभी मुंबई के लिए विमान किराया 4000-4500 रुपए के स्तर पर बना हुआ है.

दिल्ली के लिए भी विमान टिकटों के दाम 4000-5000 रुपए बताए जा रहे है. आमतौर पर इस रुट पर इसी दाम में टिकटें बिकती है. पुणे के लिए 14 नवंबर तक टिकटें 4000-5000 रुपए में उपलब्ध है. 15 नवंबर के बाद दाम 7000-10,000 रुपए है. कोलकाता के लिए 14 नवंबर तक दाम 8000 रुपए है. 15 से कीमतें घटकर 5000 रुपए बताई जा रही है.