NMC

  • पहली बार आनलाईन पेश होगा बजट

Loading

नागपुर. देश भर में कोरोना के संकट के चलते अलग-अलग स्तर पर इसका असर वित्तिय स्थिति पर पड़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसी बीच देर से ही सही, अब स्थायी समिति सभापति पींटू झलके द्वारा मनपा का आम बजट पेश किया जा रहा है.

मंगलवार की सुबह 11.30 बजे मनपा मुख्यालय स्थित स्थायी समिति सभागृह से पहली बार आनलाईन पद्धति से बजट पेश किया जा रहा है. जिसमें सभापति सदन के विचारार्थ महापौर संदीप जोशी को तो बजट पेश करेंगे. किंतु अन्य पार्षद आनलाईन पद्धति से ही इस सभा में जुड़ सकेंगे.

सूत्रों के अनुसार एक ओर देरी से बजट पेश होने तथा मनपा की अबतक की आय को देखते हुए वित्तिय वर्ष 2020-2021 के बजट में काफी कटौती होने की संभावना जताई जा रही है. किंतु गत वित्तिय वर्ष के आंकड़ों की तुलना में बजट अधिक होने का अनुमान है. जिसके लिए अगले कुछ दिनों में मनपा की आय में तेजी लाने का प्रयास रहने के संकेत सभापति द्वारा दिए जा सकते हैं.