Vaccine
Representative Image

    Loading

    नागपुर. एक दिन पहले वैक्सीन का कोटा उपलब्ध होने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से मिलने के बाद शुक्रवार को मनपा ने 96 केंद्रों पर 45 प्लस को वैक्सीन देने की प्रक्रिया तो पूरी की किंतु शाम होते-होते पुन: इसका टोटा होने का हवाला देकर अब शनिवार को 45 प्लस को टीका देने में असमर्थता जताई है. अचानक फिर वैक्सीनेशन अटक जाने से पूरी व्यवस्था ही लड़खड़ा गई है. एक दिन पहले जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से सम्पूर्ण जिले के लिए कुल 61,000 डोज प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी जिसमें 45,000 वैक्सीन केवल 45 प्लस के लिए उपलब्ध होने का दावा भी किया गया था. इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद फिर वैक्सीनेशन क्यों बंद कर दिया गया? यह समझ से परे है.

    लंबी कतारें सुविधाओं का अभाव

    जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से भले ही 61,000 वैक्सीन मिलने की जानकारी उजागर की गई हो लेकिन 2 दिन पहले ही मनपा ने केवल 2 दिन का कोटा मिलने की जानकारी उजागर की थी. इसके अनुसार कम से कम शनिवार तक 45 प्लस का वैक्सीनेशन होना था, किंतु शुक्रवार को वैक्सीन देने के बाद इसे बंद कर दिया गया है. वैक्सीनेशन अभियान शुरू करते समय तमाम सेंटर्स पर सत्तापक्ष के पार्षद और पदाधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को पेयजल, पंडाल और बैठने के लिए कुर्सियां आदि की व्यवस्था करने की हिदायत संबंधित सेंटर्स के प्रमुख को दी थी. लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सेंटर्स पर पहुंचे लोगों को कड़ी धूप में ही वैक्सीनेशन शुरू होने का इंतजार करना पड़ा. यहां तक कि लंबी कतारों में खड़े रहकर स्वयं का नंबर आने की राह कई लोग देखते रहे. लेकिन इनकी सुध लेने के लिए अब कोई नहीं पहुंच रहा है.

    ‘18+’ का जारी रहेगा वैक्सीनेशन

    राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीन देने के लिए शहर में 6 सेंटर्स शुरू किए गए है जिनमें को-वैक्सीन का टीका प्रभाकरराव दटके महल रोग निदान केंद्र तथा छापरू सर्वोदय मंडल हॉल, मानेवाड़ा नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांचपावली सूतिका गृह, इंदिरा गांधी रुग्णालय व इमामवाड़ा आइसोलेशन सेंटर्स पर कोविशिल्ड वैक्सीन दी जाएगी. 45 प्लस के लिए वैक्सीन का आवंटन नहीं होने के कारण शनिवार को वैक्सीनेशन बंद रखा गया है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पुन: प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    -राम जोशी, अति. आयुक्त, मनपा.

    इस तरह हुआ वैक्सीनेशन

    पहला डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 43,716

    फ्रंट लाइन वर्कर 48,253

    18 प्लस 4,744

    45 प्लस 1,05,497

    45 प्लस कोमोरबिड 76,596

    60 प्लस सभी लोग 1,62,305

    पहला डोज – कुल 4,41,156

    दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 20,931

    फ्रंट लाइन वर्कर 13,631

    45 प्लस 14,613

    45 प्लस कोमोरबिड 11,494

    60 प्लस सभी लोग 49,875

    दूसरा डोज – कुल 1,10,544