corona
File Photo

    Loading

    नाशिक. जिला सरकारी अस्पताल (District Government Hospital) द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के तहत जिले के 3 लाख 54 हजार 458 कोरोना (Corona) पीड़ितों को डिस्चार्ज दिया गया तो 17 हजार 706 मरीजों पर उपचार शुरू है। साथ ही उपचार ले रहे मरीजों में कमी आई है। अब तक 4,234 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। यह जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनंत पवार ने दी।

    उन्होंने आगे कहा कि नाशिक ग्रामीण में नाशिक 2,065, बागलाण 694, चांदवड़ 661, देवला 606, दिंडोरी 766, इगतपुरी 176, कलवण 565, मालेगांव 471, नांदगाव 458, निफाड़ 1 हजार 244, पेठ 69, सिन्नर 1 हजार 214, सुरगाणा 251, त्र्यंबकेश्वर 130, येवला 256 ऐसे कुल 9 हजार 626 पॉजिटीव मरीजों पर उपचार किए जा रहे हैं। नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र में 6,984 और मालेगांव महानगर पालिका क्षेत्र में 1 हजार 96 ऐसे कुल 17 हजार 706 मरीजों पर उपचार किए जा रहे है।

    बढ़ रहा मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत

    अब तक जिले में 3 लाख 76 हजार 398 मरीज सामने आए है। जिले में मरीज ठीक होने का प्रतिशत नाशिक ग्रामीण में 91.65, नाशिक शहर में 96, मालेगांव में 88.59 तो जिला बाह्य 98.05 है तो जिले में मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.17 प्रतिशत है। नाशिक ग्रामीण में 2046, नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र में 1 हजार 797, मालेगांव महानगर पालिका क्षेत्र में 292 तो जिला बाहर के 99 ऐसे कुल 4 हजार 234 मरीजों की मौत हुई है।

    कोविड नियंत्रण कक्ष शुरू

    जिले में शुरू कोविड 19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल के संपर्क कार्यालय, शबरी होटल के सामने संभाजी चौक, उंटवाडी रोड, नाशिक में जिले के कोविड-19 संबंधित जरूरतमंद नागरिकों के लिए नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया है। नागरिक जरूरत पड़ने पर 022-22023542, 022-22023101, 022-22026987, 9657554465 पर संपर्क कर सकते है। यह जानकारी विधानसभा उपाध्यक्ष के निजी सचिव मुकेश भोगे ने दी।