Bank fraud
FILE- PHOTO

Loading

पुलिस में मामला दर्ज

चांदवड़. तहसील के वडनेर भैरव स्थित अंगूर उत्पादक के साथ एक व्यापारी ने 3 लाख 19 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. वडनेर भैरव पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.  सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश गुरव ने कहा कि वडनेर भैरव स्थित अंगूर उत्पादक प्रभाकर भालेराव ने मार्च 2019 में मोहम्मद मिकाईल (मिठ्ठू) (रा. कसबा, ता. बलिया जि. बेगुसराय, बिहार) नामक व्यापारी को 35 रुपए किलो से 95 क्विंटल अंगूर बेचे.

इसकी कीमत 3 लाख 32 हजार 500 रुपए है. व्यापारी ने 13 हजार 500 रुपए भालेराव को दिए. शेष रकम बाद में देने की बात की. इस दौरान भालेराव को व्यापारी ने 3 लाख 19 हजार रुपए का आईसीआईसीआई बैक, शिवड़ी शाखा का चेक दिया. परंतु व्यापारी के बैंक खाते में पैसे न होने से चेक बाउंस  हो गया. इसके बाद भालेराव ने वडनेर भैरव पुलिस थाने  में शिकायत दर्ज कराई.