भूपेश भाई ग्रीन आर्मी ने किया वृक्षारोपण

Loading

पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास

शिरपुर. पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के औचित्य पर भूपेश भाई ग्रीन आर्मी के माध्यम से शहर के सुभाष कॉलोनी स्थित बनुमाय प्राथिमक स्कूल में नगराध्यक्षा जयश्री बेन पटेल के हाथों पौधारोपण किया गया. प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को एसडीएम डॉ. विक्रम बांदल के हाथों पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यहां बरगद, बेल, करंज, शीशम, जामुन, बास, इमली के पौधों का रोपण किया गया. पिछले साल भी भूपेश भाई ग्रीन आर्मी ने शहर समेत तहसील में हजारों पौधों का रोपण किया था.

हजारों वृक्षारोपण का लक्ष्य

इस साल भी 50 हजार से अधिक पौधारोपण करने की बात उप नगराध्यक्ष भूपेश भाई पटेल ने कही. इस बीच नागेश्वर मंदीर परिसर में हजारों पौधों का रोपण किए जाने की जानकारी दी. इस वक्त तहसीलदार आबा महाजन, पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील, नपा के सीईओ अमोल बागुल, वन विभाग के नितिन बोरकर, प्रसन्न जैन, रोहित रंधे, देवेंद्र राजपूत, हर्षल गिरासे, हेमलता गवली, रेखा सोनार, छाया ईशी, अरुणा थोरात, संजय चौधरी, भालेराव माली, सुभाष गवली, धीरज माली एवं कॉलोनी के नागरिक उपस्थित थे.