मनमाड़ में थम नहीं रहा कोरोना का कहर

Loading

15 नए मरीज मिलने से थर्राया शहर

कई इलाकों को किया गया सील

मनमाड. मनमाड शहर में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. आज (शनिवार) शहर में कोरोना वायरस की चपेट में 15 नए मरीज पाए गए, जिसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. वहीं आम लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है.जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं. उन सभी इलाकों को नपा प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.

मरीजों की संख्या हुई 84

मनमाड शहर में 2 मई को कोरोना का पहला मरीज पाया गया था, उसके बाद दिन-ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती गयी. आज 15 नए मरीज पाए जाने के बाद शहर में कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है. 3 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है. वहीं 52 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया है. उन्हें कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.इस समय कोविड सेंटर में 29 मरीज हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.अचानक शहर में कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण लोगों में डर एवं दहशत का माहौल उत्पन्न होने लगा है. 

बड़ी संख्या में लोग निकल रहे बाहर

उधर कोरोना वायरस का संक्रमण और ज्यादा न फ़ैल सके इसके लिए नपा प्रशासन.स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभिन्न उपाय करने लगे हैं. शहर में दुकानों के लिए सम-विषम सिस्टम लागू किया गया है.सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद लोग बाजारों में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.