देसी शराब का अड्डा ध्वस्त, 5 गिरफ्तार

Loading

जलगांव. रामानंद पुलिस ने शहर स्थित पिंप्राला श्मशानभूमि परिसर में अवैध हाथ भट्ठी शराब को ध्वस्त कर 5 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने देसी-विदेशी शराब का जखीरा भी बरामद किया है. 

रामानंदनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अनिल बडगुजर को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शहर के पिंप्राला इलाके में एक स्लम एरिया में अवैध देसी शराब का कारखाना चल रह रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने रविवार सुबह छापा मारकर  हजारों रुपए की शराब बनाने की सामग्री, रसायन और देसी-विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है. कच्चे रसायन को पुलिस ने घटनास्थल पर ही ध्वस्त कर दिया. वहीं शराब का जखीरा जब्त किया है. 

 5 गिरफ्तार

इस मामले में 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.इस कार्रवाई को पुलिस नायक रवि पाटिल, शिवाजी धुमाले, विजय खैरे, पो.कॉ. उमेश पवार, विजय जाधव, सुभाष सोनवणे, रवि चौधरी, संतोष पाटिल, अजय सपकाले, होमगार्ड आकाश सपकाले, अतुल नेवे, निखिल शिंपी, निशांत विसपुते, उमेश मोरे आदि ने अंजाम दिया है.