शिंदखेड़ा में रोजगार मेला का आयोजन

Loading

  • केंद्र की गलत नीतियों से बेरोजगारी बढ़ी
  •  155 युवाओं ने दिया साक्षात्कार

शिंदखेड़ा. संदीप दादा बेडसे युवा मंच व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में तहसील में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में शामिल हुए युवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप बेडसे ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की.उन्होंने कहा कि पिछले छ महीनों से  कोरोना महामारी के कारण कइयों के रोजगार चले गये.

केंद्र सरकार की गलत नीतियों से पूरे देश में बेरोजगारी से युवक जूझ रहे हैं. सरकारी कंपनियां बेचने का मंसूबा मोदी सरकार ने पिछले छह साल से बना रखा है. मोदी सरकार धनपतियों से चुनाव के समय लिए रुपए चुकाने देश की सभी कंपनियां उन्हें सौंपने का प्रयास शुरू कर रखा है. जिससे महाराष्ट्र की कई उद्योग कंपनियां बंद होने के कगार पर हैं. कुछ बंद भी हुई हैं. केंद्र सरकार बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है. हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार निर्मिति सरकार करनेवाली थी. पर वह केवल चुनावी काल में युवाओं को आकर्षित करने वाला जुमला ही  मोदी का साबित हुआ.2 करोड़ हर वर्ष रोजगार देते तो देश के 12 करोड़ परिवार पर सड़क पर आने की नौबत नहीं आती.

जल्द होगी पुलिस भर्ती

महाविकास आघाड़ी सरकार बेरोजगार युवाओं के अधिकार के लिए  लड़ रही है. पिछले कई वर्षों से रुकी पुलिस भर्ती जल्द ही करने का बेडसे ने स्पष्ट किया. कोरोना का संकट होने से बड़े रोजगार मेले की अनुमति शासन ने नहीं है. दिवाली के बाद भव्य रोजगार मेला आयोजित करने की बात आयोजकों ने कही. उसमें राज्य की कई बड़ी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध होंगे. एवं स्थानीय युवती, महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्र उद्योग धंधा करने  योजना बनाने का काम संदीप दादा बेडसे युवा मंच की ओर से शुरू है. इस रोजगार सम्मेलन में प्रतिभावान कंजूमर प्रॉडक्ट एंड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड पुणे  कंपनी द्वारा रोजगार का मौका देने से शिंदखेडा तालुका के युवा चेहरे खिल गये. 155 युवाओं का साक्षात्कार इस समय लिया गया.

इस मौके पर पूर्व तालुका अध्यक्ष ललित वारुडे, सत्यजीत सिसोदे युवक प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रविण पाटिल शिंदखेडा शहर अध्यक्ष, दुर्गेश पाटिल युवक जिला  उपाध्यक्ष, चिराग माली  युवक तालुका अध्यक्ष, कमलाकर बागले युवक जिल्हा कार्याध्यक्ष,दर्पण पवार,गोलू देसले युवक शहर अध्यक्ष, प्रांजल सोनार, भूपेंद्र मराठे युवक कार्याध्यक्ष, चेतन देसले युवक उपाध्यक्ष,ऋषिकेश मराठे युवक उपाध्यक्ष उपस्थित थे.