मालेगांव पैटर्न को उदाहरण के रूप में पेश करेंः भुसे

Loading

  • नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
  • मनपा दवाओं की कमी न होने दे

मालेगांव. राज्य के कृषि मंत्री दादा भुसे ने कहा कि मालेगांव के पश्चिम क्षेत्र सहित ग्रामीण परिसर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. मालेगांव पैटर्न सभी के लिए एक उदाहरण साबित हो, इसके लिए शहर में बढ़ रही मरीजों की संख्या को रोकने के लिए प्रशासन सहित सभी नागरिक सतर्क रहकर स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें, जिसका पालन न करने पर शहर के पश्चिम क्षेत्र सहित ग्रामीण परिसर के वडेल और झोडगे में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वे सरकारी विश्रामगृह में आयोजित जायजा बैठक को संबोधित कर रहे थे.

अपर जिलाधिकारी रहे मौजूद

इस समय घटना व्यवस्थापक तथा अपर जिलाधिकारी धनंजय निकम, उपविभागीय अधिकारी विजयानंद शर्मा, तहसीलदार चंद्रजीत राजपूत, मनपा के उपायुक्त नितिन कापडणीस, गट विकास अधिकारी जितेंद्र देवरे, पुलिस उपाधीक्षक शशिकांत शिंदे, हितेश महाले, सपना ठाकरे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी शैलेश निकम सहित विविध विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. भुसे ने आगे कहा कि मालेगांव में बढ़ रहे मरीजों की संख्या शहर के पश्चिम क्षेत्र सहित ग्रामीण परिसर में है. इसके लिए एम. एस. जी. कालेज में कोविड सेंटर कार्यान्वित किया गया है. एंटीबायोटिक दवाइयों की कमी महसूस न हो इसलिए मनपा तुरंत उपाय योजना करे. 

आवश्यक खर्च के लिए निधि उपलब्ध कराएंगे

मरीजों को होम क्वारंटाइन की छूट देते समय स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं का पालन करें. आवश्यक खर्च के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई जाएगी. नागरिक बिना वजह घर से बाहर न निकलें. नियमित मास्क का उपयोग करें. समय-समय पर हाथों का निर्जंतुकीकरण करें.  दरमियान अपर जिलाधिकारी धनंजय निकम, उपविभागीय अधिकारी विजयानंद शर्मा, उपायुक्त नितिन कापडणीस, हितेश महाले आदि ने तहसील स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कार्यान्वित किए गए उपाय की जानकारी सादरीकरण के माध्यम से दी.