कुएं में गिरे कोल्हे की बचाई गई जान

Loading

दिंडोरी. तहसील के मोहाडी में एक कुएं में गिरे कोल्हे को वन विभाग ने नागरिकों की सहायता से सुखरूप बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंडोरी तहसील के मोहाडी गाँव में सुनीता वानले के खेत में बने कुएं में शनिवार की रात एक कोल्हा रात के अंधेरे में गिर पड़ा. कुएं में भरपूर पानी होने के कारण कोल्हे ने कुएं की दीवार पर पड़े एक गढ़े मे बैठ कर रात काटी. रविवार की सुबह स्थानिक किसानो की नजर उस पर पडी.

जिला पारिषद के पूर्व गट नेता प्रवीण जाधव को ये सूचना दी गई. उन्होंने दिंडोरी के वन क्षेत्रपाल गांगोडे को सूचित किया. वह उमराले के वनपाल वैभव गायकवाड़ और चंद्रभान जाधव के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. नागरिकों की मदद से एक चारपाई की सहायता से कोल्हे को बाहर निकाल लिया गया. इस काम में स्थानिक किसानों और प्राध्यापक विलास देशमुख, उप सरपंच बाबा साहब निकम, धनंजय वानले, उमेश वानले, भगवान वानले, संजय जाधव, नेताजी जाधव और नागरिकों ने भी सहायता की.