सेटेलाइट जीपीएस चिप लगा कर तेंदुए को छोड़ा

Loading

सांसद हेमंत गोडसे ने वन विभाग से की मुलाकात

नाशिक. जंगल की बजाय नागरी बस्तियों में तेंदुओं का विचरण और नागरिकों पर हमला होने की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंधित उपाय योजना के लिए सांसद हेमंत गोडसे ने वन विभाग प्रशासन से मुलाकात की. पिछले दो माह में शहर में तेंदुओं का दहशत बना हुआ है. उन्हें पकड़ने के लिए विविध जगहों पर पिंजरे लगाएं. पकड़े गए तेंदुओं के संवर्धन के लिए स्वतंत्र कोरिडोर निर्माण करें, पकड़े गए तेंदुओं को जंगल में छोड़ने से पहले अत्याधुनिक सेटेलाइट जीपीएस चिप बिठाएं आदि मांग सांसद गोडसे ने की.

हमले को लेकर लोगों में दहशत

बता दें कि पिछले दो दिनों से शहर के वडाला शिवार, इंदिरानगर, पाथर्डी शिवार आदि परिसरों में तेंदुआ दिखाई दे रहा है. दो नागरिकों पर तेंदुए ने हमला करने से नागरिकों में चिंता का माहौल है. पिछले सप्ताह में देवलाली कैम्प, हिंगणवे आदि शिवार में भी तेंदुए द्वारा नागरिकों पर हमला करने की घटनाएं सामने आई थीं. इस पार्श्वभूमि पर सांसद गोडसे ने वन विभाग के उप वन संरक्षक शिवाजी फुले से मुलाकात कर सक्षम उपाय योजना करने की सूचना करते हुए इस मामले को लेकर संसद में आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया. इस समय वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक भदाणे यहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.