रामकुंड से शुरू हुई नर्मदा साइकिल परिक्रमा

Loading

नाशिक. नाशिक साइकिलिस्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित नर्मदा साइकिल परिक्रमा की शुरुआत रामकुंड से हुई, जिसमें फाउंडेशन के 12 सदस्य शामिल हुए. सैकड़ों वर्षों से परिक्रमा पैदल करने की परंपरा है, लेकिन नाशिक साइकिलिस्ट के सदस्य पहली बार इस 3 हजार 500 कि.मी. परिक्रमा साइकिल से करेंगे. परिक्रमा की सोमवार सुबह 6 बजे रामकुंड से शुरुआत हुई. रामकुंड से गोदाजल का कलश लेकर नर्मदे हर हर का जयघोष करते हुए साइकिल राईड शुरू हुई.

इस परिक्रमा में मुकुंद ओक, चंद्रकांत नाईक, ज्ञानेश्वर गायकवाड़, अनिल वराडे, श्रीराम पवार, राजेश्वर सूर्यवंशी, शिवनारायण मिश्रा, राजेंद्र गुंजाल, उल्हास कुलकर्णी, देशीराम चव्हाण, रामनाथ सौदाणे, दीपक शिर्के शामिल हुए. यह परिक्रमा पूर्ण करने के लिए एक महीने का समय लगेगा. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात से सफर पूर्ण होगा. इस दौरान नाशिक साइकिलिस्ट एसोसिएशन के किशोर माने, दीपक भोसले, सुरेश डोंगरे, मोहन देसाई, कैलास बोडके आदि उपस्थित थे.