Nashik Municipal Corporation is taking measures to build new Covid Care Center

    Loading

    नाशिक. नए नाशिक में संभाजी स्टेडियम (Sambhaji Stadium) और ठक्कर डोम में कोरोना कक्ष कार्यान्वित करने की दृष्टी से मनपा कमिश्नर कैलाश जाधव (Commissioner Kailash Jadhav)  ने अधिकारियों के साथ इलाके का निरीक्षण करके उन इलाकों में विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी के कामों को करने की सूचना संबंधित विभागों को दी।

    नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) क्षेत्र में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या हर दिन बढ़ते रहने से शहर में मरीजों के लिए बेड की संख्या कम ना पड़े इस दृष्टी से मनपा की ओर से युद्ध स्तर पर कामकाज शुरू हैं। इनमें कोरोना केंद्रों की संख्या बढ़ाकर उनमें अधिक से अधिक बेड रखने के उपाय किए जा रहे हैं।

     200 रोगियों को समायोजित करने की योजना

    मनपा  कमिश्नर कैलाश जाधव ने नए नाशिक संभाजी स्टेडियम के स्थान पर लगभग 200 रोगियों को समायोजित करने की योजना बनाकर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। रवि महाजन, कुणाल पाटिल और अनिल अहेर, कैलास जाधव के साथ चर्चा में शामिल थे। एक के चव्हाणके, कार्यकारी अभियंता राजू अहेर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निदेशक कल्पना कुटे, प्रभागीय अधिकारी मयूर पाटिल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।