Number of pilgrims decreased in Trimbeshwar

    Loading

    त्र्यंबकेश्वर. त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar) में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के चलते तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की संख्या में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। बरसों बाद ऐसा महसूस किया गया है। दूसरी ओर गर्मी के कारण भी भक्तों का यहां आना कम हुआ है। परिणामस्वरूप, तीर्थयात्रियों की संख्या घट गई है।

    अगले कुछ दिनों में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) आ रही है और इसे देखते हुए नागरिक अनुमान लगा रहे हैं कि महाशिवरात्रि के लिए क्या योजना होगी।

    व्यापार पर भी मंदी के बादल छाने लगे

    रविवार की रात जब त्र्यंबकेश्वर मंदिर चौक (Trimbakeshwar Temple Chowk) पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तो अभियान में शामिल होने वाले प्रांतीय अधिकारी शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना (Fine) लगाने के निर्देश दिए थे। इस कारण से भी यहां आने वालों में कमी आई है। कहीं कोरोना का डर तो कहीं बढ़ती गर्मी के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अब त्र्यंबकेश्वर से कम हो गई है, जिससे यहां के व्यापार पर भी मंदी के बादल छाने लगे हैं।