aandolan

Loading

नाशिक. राज्य सरकार ने अनलॉक-3 में जिम खोलने के लिए मंजूरी नहीं दी. इसके विरोध में जिम चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जिम शुरू करने के लिए मंजूरी देने की मांग की. इस दौरान जिम चालकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. कोरोना संकट के कारण राज्य सरकार ने जिम बंद रखने का निर्णय लिया है, लेकिन इस निर्णय से जिम कारोबार ठप्प होने का दावा चालक कर रहे हैं. 

अनुमति नहीं मिलने पर भी शुरू करेंगे व्यवसाय

जिम चालकों के अनुसार, सरकार ने मिशन बिगेन अगेन का नारा लगाते हुए अनलॉक में अनेक अस्थापनाओं को मंजूरी दी, लेकिन इसमें जिम को शामिल नहीं किया है. सरकार के इस निर्णय का जिम चालकों ने विरोध किया. नाशिक जिम एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. सरकार द्वारा तत्काल जिम शुरू करने के लिए अनुमति नहीं देने पर अपने बलबूते पर कारोबार शुरू करने के संकेत दिए.