सटाणा शहर सहित तहसील में हुई बारिश, प्याज, बाजरी का नुकसान

Loading

– तहसीलदार के साथ विभाग प्रमुखों की बैठक

सटाणा. मौसम विभाग ने निसर्ग चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी थी, जिसके तहत सटाणा शहर सहित तहसील में बुधवार सुबह और दोपहर के समय जोरदार बारिश हुई. इससे प्याज और बाजरी का नुकसान हुआ. गर्मी से परेशान नागरिकों को इस बारिश से राहत मिली. चक्रवाती तूफान की पार्श्वभूमि पर तहसीलदार जितेंद्र इंगले ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई. प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 

विधायक दिलीप बोरसे ने प्रांताधिकारी विजयकुमार भांगरे, तहसीलदार इंगले से चर्चा कर जायजा लिया. इसके बाद इंगले ने लोकनिर्माण विभाग, महावितरण कंपनी, बागलाण के गटविकास अधिकारी पांडुरंग कोल्हे आदि से बैठक कर स्थिति के तहत उपाय योजना करने के आदेश दिए.