maharashtra rain
महाराष्ट्र में बारिश (फाइल फोटो)

Loading

नाशिक. शहर में बुधवार की सुबह से ही शाम तक रिमझिम बारिश हुई. रुक-रुक कर शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश होती रही, जिसके कारण शहर के रास्ते भीग गए और जगह-जगह पानी फैल गया. दिन भर में 4.7 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. शहर में इस मौसम में केवल 473.8 मिली मीटर बारिश हुई, ऐसी जानकारी मौसम निरीक्षण केंद्र ने दी है. जुलाई माह की 31 तारीख को 19.2 मिली मीटर बारिश हुई थी. 

जुलाई में नहीं हुई बारिश

9 जुलाई को केवल 5.3 मिली मीटर बारिश हुई थी. उसके बाद बुधवार को 4.7 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. जुलाई में शहर सूखा ही रहा. बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, लेकिन रिमझिम और धीमी बारिश शहर के हर इलाके में हुई और थोड़ी-थोड़ी देर में होती रही. शहर के अशोक स्तंभ, पंचवटी, गंगापुर रोड, शरणपुर रोड, सीबीएस मेन रोड, पुराना नाशिक और अन्य इलाकों में रुक-रुक कर दिन भर बारिश हुई.

नाशिक को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

शहर की कुछ राजनीतिक पार्टियों और निजी संगठनों ने नाशिक ज़िले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग सरकार से की है. मौसम विभाग ने 6 अगस्त के बाद से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.