धूमधाम से मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

Loading

  • चहल-पहल रही गायब

नाशिक. नाशिक शहर के साथ पूरे जिले में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कोरोना को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया. इसलिए परिवारों में वह चहल-हल देखने को नहीं मिली, जो आम तौर पर रक्षा बंधन के दिन देखने को मिलती है. सोमवार को सुबह स्नानादि नित्यकर्म पूर्ण होने के बाद बहनों ने अपने भाई की पारंपरिक रूप से आरती उतारी और उसके कलाई पर राखी बांधी. मंदिरों में नहीं कर सके दर्शन

श्रावण माह के निमित्त अधिकांश नागरिक श्रावणी सोमवार को व्रत रखते है. इसलिए शाम के समय भगवान को भोग लगाने के बाद परिवार ने एक साथ मिष्ठान का सेवन किया. प्रति वर्ष शाम के समय ग्रामीण परिसर में भगवान भालेनाथ का दर्शन करने के लिए जाते है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण मंदिर के दरवाजे बंद है. इसलिए भाविकों में नाराजगी देखने को मिली.