रोटरी क्लब का फल, सब्जी, अनाज महोत्सव आयोजित

Loading

रोटरी क्लब ऑफ नाशिक का उपक्रम

नाशिक. रोटरी क्लब ऑफ नाशिक की ओर से प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे रविवार को शहर के गंगापुर रोड स्थित शंकराचार्य न्यास संकुल पार्किंग में नाशिकवासियों के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच सेंद्रिय फल, सब्जी और अनाज महोत्सव आयोजित किया गया है. इस सेंद्रिय हरी सब्जियों को पेठ, चांदवड़, त्र्यंबकेश्वर व इगतपुरी निवासी किसानों के समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है.

रोटरी क्लब ऑफ नाशिक का यह सामाजिक उपक्रम है. रोटरी आर्गनिक बाजार के माध्यम से ग्रामीण, अल्पभूधारक, किसानों के लिए इसका आयोजन किया गया है. ये सब्जियां एवं अनाज संपूर्ण रूप से सेंद्रिय हैं. हानिकारक रसायन विरहित है. इसके अलावा ग्रामीण किसान महिला, बचत गट द्वारा तैयार किए गए घरेलू पद्धति के पापड, कुरडई, शेवया, मसाले, सुकाई हुई सब्जियां, पंचगव्य उत्पादन, कच्चा मूंगफली का तेल, खोबरा, बदाम, तिल, मोहरी, करडई, सूर्यफुल खुरासणी, सूर्यफुल, एरंडतेले, हातसडी के चावल, सेंद्रिय गुढ़ भी उपलब्ध रहेगा. इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुग्धा लेले, सचिव विजय दिनानी, प्रफुल बरडिया, कम्युनिटी सर्विस संचालक हेमराज राजपूत, जनसंपर्क संचालक संतोष साबले व रोटरी बाजार समन्वयक रफीक वोरा ने की.