सरिया चोरी की घटना का पर्दाफाश, दो खरीददार गिरफ्तार

Loading

वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

धुलिया. चोरी का पांच टन 150 किलो ग्राम स्टील सरिया खरीदने वाले दो संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चालक के खिलाफ सरिया बिक्री करने के आरोप में सिटी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महालपुर नगरपुर से 39 टन 850 किलो टाटा स्टील सरिया प्लांट से ट्रेलर क्रमांक जी जे 04 एज क्यों 9397 में लोड कर सूरत डिलीवरी देने के लिए चालक राकेश सिंह ट्रक लेकर निकला. सूरत साची गंतव्य स्थान पर डिलीवरी न कर ट्रक चालक राकेश सिंह ने धुलिया में स्टील व्यापारी को 5 टन 150 किलो स्टील सरिया मालिक की बिना अनुमति से चोरी से बेच दिया और ट्रक को साक्री रोड स्थित इलाके में छोड़कर फरार हो गया. ट्रांसपोर्टर ने ट्रक में लगे जीपीआरएस के सहारे ट्रक का सुराग लगाया. ट्रक का वजन कराने पर चोरी होने का खुलासा हुआ, जिसकी शिकायत सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील के नेतृत्व में पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ की. 

व्यापारियों के नाम का खुलासा नहीं कर रही पुलिस

धुलिया शहर के एक व्यापारी के ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने चोरी हुआ 5150 किलो 40 फीट लंबे स्टील के सरिया बरामद किया है. जांच पड़ताल में पुलिस ने दो अपराधियों को हिरासत में लेने की बात कही है. नाम पूछे जाने पर पुलिस ने दुकानदार का नाम बताने में टालमटोल किया. सरिया चोरी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल सिटी उप अधीक्षक सचिन हिंरे के निर्देशन में थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील एसआई प्रकाश पाटिल मुख्तार मंसूरी पंकज ख़ैरमोड़े राहुल गिरी योगेश चौहान तुषार मोरे सचिन सालुंखे आदि ने किया.