स्वाभिमानी संगठन ने जलाई नए कृषि कानून की प्रति

Loading

सटाणा. केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक मंजूर करने के विरोध में शुक्रवार को स्वाभिमानी किसान संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रस्ताव की प्रति जलाई. कृषि विधेयक के किसान विरोधी होने की बात स्वाभिमानी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष अहिरे ने कही.
 
कृषिमाल खरीदी के लिए जोन बंदी लागू न करें, कृषिमाल सरकार द्वारा निश्चित किए गए दाम से ही खरीदी करें. कृषिमाल को उत्पादन खर्च से डेढ़ गुना गारंटी दाम दें आदि मांग करते हुए कृषि विधेयक मंजूर करने वाली सरकार का विरोध किया. इस समय जिलाध्यक्ष सुभाष अहिरे, प्रमोद पगार, तहसील अध्यक्ष कैलास पाटिल, सागर सोनवणे, राजेंद्र जाधव आदि उपस्थित थे.