विद्यार्थी-शिक्षकों ऑनलाइन मनाई गुरुपूर्णिमा

Loading

गुरु-शिष्य की कहानी सुनाई

शिंदखेड़ा. हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित हस्ती प्री- प्रायमरी ग्रुप विद्यालय में ऑनलाइन वर्च्युअल क्लास द्वारा ‘ गुरुपूर्णिमा ‘ उत्सव का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ‘ गुरुपूर्णिमा ‘ उत्साह से मनायी गई. भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा को असाधारण महत्व प्राप्त है. गुरु के प्रति समर्पित कृतज्ञता भाव व्यक्त करने का यह दिवस है.प्रत्येक बालक के अपने माता पिता प्रथम गुरु हैं. अपने शिक्षकों के प्रति आदर की भावना व सांस्कृतिक मूल्य प्रति बिंबित करने की जानकारी दी गई. हस्ती विद्यालय में

गुरुपूर्णिमा उत्सव, ऑनलाइन वर्च्युअल क्लास शुरू है. इसके माध्यम से शिक्षिकों और विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा मनायी. भारतीय संस्कृती  की सुप्रसिद्ध गुरु शिष्य जोड़ी की कथाएं बालकों को सुनाई गईं.बालकों ने शिक्षिको को गुरूपूर्णिमा की शुभेच्छा दी.घर पर विद्यार्थियों ने अभिभावकों का पूजन कर उनके आशीर्वाद लिया.