cng-pump
File Photo

Loading

नाशिकरोड. नाशिक शहर का पहला सीएनजी पंप शुरू करने का मौका जेलरोड के आढाव पेट्रोल पंप को मिला. यह जानकारी संचालक मुकुंद आढाव ने दी. भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक व्यवस्थापक ए. राजा, अभियंता स्वप्निल पटेल, बिक्री अधिकारी आशुतोष पटवर्धन, महाराष्ट्र नैचरल गैस कंपनी के नाशिक-धुलिया-बलसाड प्रमुख संदीप श्रीवास्तव, पेट्रोलियम डीलर जयश्री आढाव की मौजूदगी में पंप शुरू किया गया. यातायात करने वाले टैंकर पर्याप्त मात्रा में न आने से सीएनजी की आपूर्ति कम हो रही है. आढाव पेट्रोल पंप परिसर में केवल दो टैंकर से आपूर्ति होने से सुबह 11 बजे तक सीएनजी खत्म हो जाती है. महाराष्ट्र नैचरल गैस लिमिटेड द्वारा तुरंत व्यवस्था करना आवश्यक होने की बात आढाव ने की.

वाहन चालकों को तिहरा लाभ

सीएनजी प्रदूषण विरहित ईंधन है. पेट्रोल से सस्ता है. प्रदूषण कम होता है. वाहन को अधिक एवरेज मिलता है. इसलिए नाशिकवासी सीएनजी पंप शुरू करने की मांग कर रहे थे. सीएनजी के दाम प्रति किलो 59.80 रुपए है. पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 88.25 रुपए है. कम पैसे में पेट्रोल से दोगुना एवरेज मिलता है. कार को सीएनजी किट बिठाने के लिए 35 से 40 हजार तो रिक्शे के लिए 20 से 25 हजार रुपए खर्च होता है. आरटीओ द्वारा आरसी बुक पर पंजीकरण करना पड़ता है. आज की स्थिति में मुंबई-पुणे के सीएनजी पंपों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है.