Vehicle seized with 18 lakh gutkha

    Loading

    अमलनेर. दोंडाईचा से जलगांव की ओर गुटखा ले जा रहे वाहन को एलसीबी पुलिस ने  मारवड के समीप पीछा कर पकड़ लिया। शिंदखेडा तहसील के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद साढ़े 18 लाख का  गुटखा और वाहन समेत 25 लाख  की सामग्री जब्त की है। माल को लोड करने वाले मालिक की तलाश में पुलिस जुटी है।

    पुलिस ने की थी नाकाबंदी

    पुलिस के अनुसार, दोंडाईचा से जलगांव में एक चार चक्का वाहन में अवैध रूप से गुटखा परिवहन किए जाने की गुप्त जानकारी  एलसीबी पुलिस निरीक्षक किरणकुमार बकाले को मिलने पर उन्होंने पारोला महामार्ग समेत शिंदखेडा, अमलनेर रास्ते पर नाकाबंदी की। इसमें पुलिस उपनिरीक्षक सुधाकर लहारे, नरेंद्र वारुले, अश्रफ शेख, दीपक शिंदे,  भरत पाटिल आदि का दल तैनात था।  भरवस मोड़ के पास पीकअप वैन की जांच करने पर पता चला कि उसमें 18 लाख 56 हजार 800 रुपए के बड़े थैलों में 20, छोटी में 60 विमल गुटखा, केसर गुटखा, तंबाखू है। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरुण शंकर पाटिल, निवासी दोंडाईचा बताया और गुटखा मालिक का नाम गोविंद अमरलाल राजानी बताया। घटनास्थल पर डीवाईएसपी राकेश जाधव, सहा. पुलिस निरीक्षक राहुल फुला भी पहुंचे।  दीपक शिंदे की फर्याद पर मारवड पुलिस ने दोनों के खिलाफ  मामला दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच  पुलिस उपनिरीक्षक वैभव पेठकर, सचिन निकम, विशाल चव्हाण कर रहे हैं।