स्वंयसहायता समूह नेतृत्व व उद्योजकता विकास कार्यक्रम

वाशिम. जिले के कारंजा (लाड़) तहसील के कामरगांव ग्रामपंचायत के सभागृह में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड़) की ओर से 8 नवबंर को स्वंयसहायता समूह नेतृत्व व उद्योजकता विकास कार्यक्रम का

Loading

वाशिम. जिले के कारंजा (लाड़) तहसील के कामरगांव ग्रामपंचायत के सभागृह में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड़) की ओर से 8 नवबंर को स्वंयसहायता समूह नेतृत्व व उद्योजकता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था़ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक दत्तात्रय निनावकर तो अन्य प्रमुखता में नाबार्ड़ के सहाय्यक महाव्यवस्थापक विजय खंड़रे , प्रमुख मार्गदर्शक कामरगांव एसबीआय के व्यवस्थापक दत्तात्रय टाके, पंचायत समिति कारंजा की तालुका व्यवस्थापक वर्षा ठाकरे, आरसेटी के आशिष राऊत, पंचायत समिति के प्रभाग समन्यवक देवेंद्र गोवर्धन, कामरगांव प्रगतिशील स्वंयसहाय्यता बचत गुटों के करीब 70 महिला , बैंक सखी, आर्थिक साक्षरता सखी उपस्थित थे़.

इस अवसर पर नाबार्ड़ विजय खंड़रे ने बचत गुटों को बैंक संदर्भ में आनेवाली दिक्कतें , कठिनाईयां व उन पर उपाय इस बाबत मार्गदर्शन किया़ महिलाओं ने खर्च व बचत इनमें समन्यवता किस प्रकार से रखना, महिलाओं को भी ड़िजिटल व्यवहार का मार्ग अपनाने का आवाहन किया़ कार्यक्रम में टाके ने स्वंयसहायता समूह के लिए बैंक की विविध योजना बाबत की जानकारी देते हुए स्वंय सहायता व बैंक में आनेवाली समस्या पर उपाय बताए़ ठाकरे ने महाराष्ट्र ग्रामीण जिवनोन्नति अभियान अंर्तगत जिले भर में चलाए जा रहे विविध योजना, कैड़र,अभियान अंर्तगत महिला सक्षमीकरण व उनको रोजगार निर्मिति बाबत की कार्यपध्दति पर मार्गदर्शन किया़ कार्यक्रम का प्रस्ताविक राऊत ने रखा.