Ayodhya Verdict: मंदिर बनने का रास्ता साफ, मुस्लिमों को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन – SC

लखनऊ, 08.45AM-अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और

Loading

नई दिल्ली,

  • 03.15PM-अयोध्या फैसला – शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर है. मैं ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं कि अधिकतर मुस्लिमों ने फैसले को स्वीकार कर लिया है और अब यह विवाद खत्म हो चुका है. हालांकि यह उनका (मुस्लिम पर्सनल बोर्ड) अधिकार है कि वह इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि अब इस मसले का अंत होना चाहिए.
  • 03.00PM-अयोध्या फैसला :अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि इस फैसले का सम्मान होना चाहिए और परस्पर सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्च्तम न्यायालय ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।’
  • 02.50PM-अयोध्या फैसला : सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने सभी चैनलों और केबल टीवी ऑपरेटरों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि चर्चा, बहस और रिपोर्टिंग के दौरान प्रोग्राम कोड का सख्ती से पालन किया जाएं.   
  • 02.35PM-अयोध्या फैसला : मैं फैसले से खुश हूँ. कार सेवको द्वारा दी गयी कुर्बानी व्यर्थ नहीं गयी. अब राम मंदिर के साथ राम राज्य भी होना चाहिए:राज ठाकरे 
  • 02.35PM-यह भी देखें – विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेस वार्ता  

 

  • 01.55PM-इस फैसले से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि पांच एकड़ जमीन की खैरात नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि वह फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और कोर्ट से एकराय न रखना उनका संवैधानिक हक है।
  • 01.50PM-अयोध्या फैसला:  कोर्ट ने एक दिव्य निर्णय दिया है : उमा भारती 
  • 01.45PM-अयोध्या फैसला:महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह  कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की और अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाये जा रहे कदमों से उन्हें अवगत कराया। शीर्ष अदालत ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को एक मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया।
  •  यह भी पढ़ें –   शिवसेना ने अब तक नहीं दी अयोध्या फैसले पर कोई प्रतिक्रिया
  • 01.35PM-अयोध्या फैसला:फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। पीएम ने कहा कि ‘न्याय के मंदिर’ ने दशकों पुराने विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा दिया और न्यायालय के फैसले को किसी की हार या जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। आस्था राम के प्रति हो या रहीम के प्रति, अब समय है कि सब मिलकर भारत के प्रति समर्पण को मजबूत करें। पीएम ने कहा कि अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले से लोगों का न्यायिक प्रणाली पर भरोसा मजबूत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले के बाद देशवासियों से शांति, एकता और मैत्रीभाव बनाए रखने की अपील की।

 

  • यह भी देखें – रामदेव बाबा  की प्रेस वार्ता 
  • यह भी देखें- मोहन भगवत की प्रेस वार्ता  
  • 01.05PM-अयोध्या फैसला: अमित शाह ने पूरे देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा की. 
  • 01.05PM-श्री श्री रविशंकर: ये एक ऐतिहासिक फैसला है. हमें ख़ुशी है कि यह मुद्दा आखिरकार  सुलझ  ही गया.
  • 12.45PM-अयोध्या फैसला:कमाल फ़ारूक़ी: हमारी 67 एकड़ की जमीन बदले 5 एकड़ की जमीन देना कहाँ का इन्साफ है ? हम पूरी तरह नाखुश :कमाल फ़ारूक़ी
  • संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद मुंबई में शनिवार को सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गयी जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि निषेधाज्ञा आदेश सुबह 11 बजे से लागू हुआ और अगले 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। इस आदेश के चलते जन सभा करना या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने या जुलूस निकालने पर रोक है। इसमें ऐसी गैरकानूनी सभाओं में भाग लेने के इरादे से लोगों को ले जाने वाले सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक है। वित्तीय राजधानी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 1993 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद यहां साम्प्रदायिक दंगे हुए थे।
  • 12.25PM-अयोध्या फैसला:  हम मंदिर निर्माण के पक्ष में. फैसले ने मंदिर बनाने का दरवाजा खोला साथ बीजेपी और दूसरों के लिए इसका राजनीतिकरण करने वाला दरवाजा बंद किया :रणदीप सुरजेवाला

  • 12.05PM-अयोध्या फैसला: ये एक ऐतिहासिक फैसला, लोगो से अपील है कि साम्प्रदायिक सदभाव बना के रखें :  राजनाथ सिंह
  • 11.48AM-अयोध्या फैसला: हम न्यायलय के फैसले से संतुष्ट. खुशी इस बात की है कि आखिर फैसला आ ही गया :इक़बाल अंसारी 
  • 11.48AM-अयोध्या फैसला:  हम खुश है कि उच्चतम  न्यायलय ने हमारी लड़ाई को पहचाना.हम निर्णय का सम्मान करेंगे:निर्मोही अखाडा
  • 11.43AM-अयोध्या फैसला: न्यायलय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए :नितिन गडकरी

  • 11.29AM-अयोध्या फैसला: वकीलों का समूह जो श्री राम के जयकारे लगा रहे थे, उन्हें दूसरे वकीलों ने रोका.
  • 11.19AM-सुप्रीम कोर्ट: विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास  को दे दी जाएगी.    
  • 11.15AM-सुप्रीम कोर्ट:  कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन दी जाए. यानी कोर्ट ने मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है और   कहा गया है कि 5 एकड़ मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में  दी जाये .
  • 11.13AM-सुप्रीम कोर्ट: मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश.    
  • 11.04AM-सुप्रीम कोर्ट: मुस्लिम जमीन पर अपना एकाधिकार साबित नहीं कर पाए.
  • 11.00AM-सुप्रीम कोर्ट:  मंदिर गिरा कर मस्जिद बनाने का कोई सबूत नहीं मिला हैं, आस्था के आधार पर फैसला नहीं सुनाया जायेगा. 
  • 10.57AM-सुप्रीम कोर्ट: सुन्नी वक्फ बोर्ड को सूट फाइल करने की शक्ति नहीं हैं.मंदिर गिरा कर मस्जिद बनाने का कोई जिक्र नहीं. लेकिन सीता रसोई, सिंहद्वार और वेदी का जिक्र ASI द्वारा किया गया हैं.  
  • 10.52AM-सुप्रीम कोर्ट: हिन्दू मानते है कि श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ. 

  • 10.47AM-बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बना था. वह पहले से मौजूद ढांचे पर बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया था। कोर्ट ने ये भी बता दिया है की मस्जिद से पहले वह मंदिर मौजूद था। 
  • 10.43AM-अयोध्या फैसला :बाबरी मस्जिद को मीर बाक़ी ने बनवाया था। न्यायालय के लिए धर्मशास्त्र के क्षेत्र में आना अनुचित है।निर्मोही अखाड़े का सूट खारिज कर दिया गया है. उनका भूमि पर कोई हक़ नहीं हैं: CJI रंजन गोगोई 
  • 10.40AM-अयोध्या फैसला :बाबरी मस्जिद का निर्माण मीर बाक़ी ने किया : CJI रंजन गोगोई 
  • 10.36AM-अयोध्या फैसला :  शिया बोर्ड की याचिका हम खारिज कर रहे हैं : CJI रंजन गोगोई 
  • 09.54AM-अयोध्या फैसला: सुप्रीम कोर्ट के वकील  CJI रंजन गोगोई के कोर्ट के सामने एकत्रित हो गए हैं. पांच जजों की बेंच थोड़ी देर में देगी फैसला. 

  • 09.40AM-अयोध्या फैसला  :सुप्रीम कोर्ट के प्रांगण में सुरक्षा दल को  ब्रीफींग दी गयी. आज 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला.
  • 09.35AM-अयोध्या फैसला: राजस्थान के बूंदी में धारा १४४ लागू, स्कूल-कॉलेजों में अवकाश दिया गया. जयपुर में सुबह 10 बजे से इंटरनेट में पाबन्दी. 

  • 09.25AM-ADG आशुतोष  पांड़े: अयोध्या में 60 पैरामिलिट्री फाॅर्स कंपनी,  RPF और  PAC के 1200 कांस्टेबल, 250 सब इंस्पेक्टर्स और 20 सह पुलिस कप्तान और 2 पुलिस कप्तान भजे गए हैं.  
  • 09.15AM-नवीन पटनायक: मैं लोगो से अपील करता हूँ की उच्चयतम न्यायलय के फैसले को गरिमा के साथ माने। हमें देश के अखण्डता को बनाये रखना है. 
  • 09.12AM-ADG आशुतोष  पांड़े: अयोध्या में भक्त राम लाला के दर्शन कर सकते हैं. सारे बाजार -हाट खुले हुई हैं. मंदिर में दर्शन करने में कोई पाबन्दी नहीं है. 
  • 09.08AM-दिल्ली पुलिस संयुक्त आयुक्त: दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है. किसी भी तरह की लापरवाही या सुरक्षा में सेंध का प्रश्न ही नहीं उठता.
  • 09.05AM-अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट के आस-पास धारा144 लागू, सुरक्षा के कड़े प्रतिबन्ध.
  • 08.55AM-अयोध्या पर दोपहर 1 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रेस वार्ता करेंगे. 
  • 08.45AM-अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक संबंधी मुकदमे में उच्चतम न्यायालय की पीठ शनिवार पूर्वाह्न 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी. हालात को सामान्य रखने के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.