242 new cases of corona virus infection in Bihar

Loading

पटना.  बिहार में कम से कम 242 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 3,806 हो गई है। राज्य सरकार के अनुसार दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने से मामलों में वृद्धि हो रही है। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ”फिलहाल राज्य में कुल 12,291 ब्लॉक पृथक वास चल रहे हैं। इन्हें 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा। अब तक 7.94 लाख लोग 14-दिवसीय पृथक वास की अवधि पूरी करने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।”