Representational Pic
Representational Pic

Loading

जयपुर. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल की तीसरी मंजिल में रविवार को आग लग गई। अस्पताल में भर्ती 52 मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया। मरीज अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती थे।

थानाधिकारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल में बैटरी बैकअप वाले कमरे में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजो, उनके परिजनो, और अस्पताल कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

अस्पताल में भर्ती मरीजों को तुरंत सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमण के संदेह में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि मरीजों को अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया। आग पर अग्निशमन की दमकलों की सहायता से काबू पा लिया गया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता और तुरंत कार्रवाई से एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया। (एजेंसी)