बिहार विधानसभा चुनाव LIVE | नीतिश कुमार लेंगे सातवी बार मुख्यमंत्री की शपथ, एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट4 years ago

नीतिश कुमार लेंगे सातवी बार मुख्यमंत्री की शपथ, एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Ravi Shukla
कॉन्टेंट राइटर 
01:53 AMNov 11, 2020

एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत 125

बिहार के सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित. एनडीए को 125 सीटों के साथ मिला पूर्ण बहुमत. वहीं महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है. एलजेपी को एक सीट, एआईएमआईएम 5, एक निर्दलीय और एक सीट पर बीएसपी को जीत मिली है.

01:48 AMNov 11, 2020

243 में से 229 सीटों के लिए परिणाम घोषित

कुल 243 में से 229 सीटों के लिए परिणाम घोषित.

  • NDA ने 116 सीटें जीतीं (भाजपा 68, JDU 40, VIP 4, HAM 4)
  • महागठबंधन ने 105 सीटें (राजद ने 71, कांग्रेस ने 18, वाम ने 16)
  • AIMIM ने 5, BSP ने 1, LJP ने 1 और इंडिपेंडेंट ने 1 जीत हासिल की

 

01:06 AMNov 11, 2020

223 सीटों के परिणाम जारी

223 सीटों के परिणाम जारी, अगले एक घंटे में बची 20 सीटों के रिजल्ट भी जल्द जारी कर देंगे: चुनाव आयोग 

00:56 AMNov 11, 2020

एनडीए ने लोगों के असाधारण विश्वास को फिर से जीत लिया

आज एक ऐतिहासिक दिन है कि एनडीए ने बिहार के लोगों के असाधारण विश्वास को फिर से जीत लिया है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया, जिनकी प्रतिबद्धता उनके साथ थी कि बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा रहेगा: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

00:26 AMNov 11, 2020

विकास का आश्वासन देना चाहता हूं: नरेंद्र मोदी

एनडीए के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' के मंत्र पर हर वर्ग के लोगों ने भरोसा किया है। मैं बिहार के नागरिक को हर क्षेत्र में विकास का आश्वासन देना चाहता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी

00:25 AMNov 11, 2020

भाइयों और बहनों का दिल से धन्यवाद

मैं एक बार फिर बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन चुनने के लिए राज्य के सभी भाइयों और बहनों का दिल से धन्यवाद करता हूं: गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह

 

00:23 AMNov 11, 2020

NDA ने 102 सीटें जीती

कुल 243 में से 203 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए गए। NDA ने 102 सीटें जीती (BJP 60, JDU 34, VIP 4, HAM 4) महागठबंधन ने 93 सीटों पर जीत हासिल की (RJD 64, कांग्रेस 16, वाम 13) AIMIM ने 5, BSP ने 1 और इंडिपेंडेंट ने 1 जीत हासिल की.

00:22 AMNov 11, 2020

तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे

राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। तेजप्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट जीत ली है।

23:57 PMNov 10, 2020

बिहार की जनता को जनादेश के लिए हार्दिक बधाई

मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।


 

23:36 PMNov 10, 2020

NDA ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत

भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, "NDA ने एक बार फिर # BiharElections2020 में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. देश के सबसे बड़े चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहते हैं."

 

Load More

Loading

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के परिणाम आज आने वाले है. जिसको लेकर सभी को आज बड़ी और उत्सुकता है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतों की गिनती के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब से कुछ ही देर में  मतों की गिनती शुरू हो जाएगी और पहला रुझान 8.45 पर आएगा. तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे और पता चलेगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे. 

नवभारत (Navabharat) सबसे पहले हर विधानसभा सीट की सटीक जानकरी देखिये सिर्फ https://www.enavabharat.com/ पर सुबह आठ बजे से.

नतीजों में होगी देरी 

कोरोना महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव हुआ है. जिसके असर परिणाम में भी साफ़ देखने को मिलेगा. चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव में एक लाख छह हजार 526 बूथ बनाएं हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बूथों की संख्या 63 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें वोटिंग मशीन की संख्या में भी वृद्धि हुई जिसके वजह से वोटों की गिनती में भी समय लगेगा. इन कारणों से परिणाम आने में समय लगेगा.

2015 के चुनाव में पार्टियों का यह हाल था 

2015 के विधानसभा चुनाव के अनुसार जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, वहीं भाजपा, हम, आरएलएसपी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था. जिसमें भाजपा ने 53, जेडीयू 71, आरजेडी 80, एलजेपी 2 और अन्य ने 10 सीट जीता था. जिसके बाद महागठबंधन ने सरकार बनाई थी. हालांकि दो साल के अंदर आरजेडी पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपों के बाद नितीश कुमार दुबारा भाजपा के साथ आगए और एनडीए की सरकार बिहार में बनी.

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.