Terrorists
Representative Picture

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी (terrorist) को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाजिन शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष जानकारी मिलने पर हाजिन के गुंडजहांगीर इलाके में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बेहद संदिग्ध तरीके से व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

    प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उसकी पहचान हाजिन के चंदरगीर निवासी मुजम्मिल शेख उर्फ अबू माविया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक चीनी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई।”

    उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति हाल ही में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और उसे हाजिन शहर और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। (एजेंसी)