Naxal
File Photo

Loading

मलकानगिरी (ओडिशा).  सुरक्षाकर्मियों ने ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक जंगल में माओवादियों के हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश डी। खिलारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ और डिस्ट्रिक्ट वालंटियरी फोर्स (डीवीएफ) की टीम ने कलीमेला थाने के तहत कुरूब, सुधाकोंडा और एलकानूर के गांवों के पास जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेह है कि माओवादियों ने हथियार बनाने और मरम्मत करने के लिए यह इकाई लगाई थी। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ की तैनाती के बाद से कलीमेला इलाके में सक्रिय माओवादी चित्रकोंडा के अंदरूनी क्षेत्रों में चले गए हैं।