Badminton''s US Open, Canada Open cancelled due to COVID-19

यूएस ओपन (US Open) सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है।

    Loading

    नयी दिल्ली. विश्व बैडमिंटन महासंघ (Badminton World Federation) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन (US Open) और कनाडा ओपन (Canada Open) का आयोजन नहीं किया जाएगा।

    यूएस ओपन (US Open) सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है। इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था। कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट है और यह 29 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना था।

    बीडब्ल्यूएफ (BWF) ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण मौजूदा प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इन टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ”इसमें कहा गया है, ‘‘बैडमिंटन अमेरिका और बैडमिंटन कनाडा ने बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरे और समझौते के बाद यह फैसला किया। ”