Competitive games in Sweden to be restored from 14 June

Loading

स्टाकहोम. स्वीडन सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिस्पर्धी और पेशेवर खेल 14 जून से बहाल हो सकते हैं लेकिन मैचों का आयोजन दर्शकों के बिना करना होगा। कोरोना वायरस को लेकर स्वीडन अपने रूख में लचीलापन लाया है और बच्चों की खेल गतिविधियां जारी रहेंगी और वयस्क भी अभ्यास सत्र के लिये जा सकेंगे। संस्कृति मंत्री अमांडा लिंड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अब हम सभी उम्र के लिये प्रतिस्पर्धी मुकाबले खोल रहे हैं जिसका मतलब है कि उच्च स्तर की खेल गतिविधियां फिर से बहाल हो सकती हैं। ”

उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी खेलों और सभी स्तर के खेलों के लिये लागू होगा लेकिन इसके लिये स्वास्थ्य एजेंसी के मौजूदा दिशानिर्देशों का सम्मान करना होगा। स्वीडिश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कार्ल एरिक निल्सन ने कहा, ‘‘यह अच्छा लगता है कि हम उस दौर में पहुंच गये जब हम धीरे धीरे सामान्य होने की तरफ बढ़ सकते हैं। ”(एजेंसी)