मास्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व कोच एमके कौशिक का निधन

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एम के कौशिक (Former Hockey Player and Coach M K Kaushik) का तीन सप्ताह तक कोविड-19 से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 66 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं। मास्को ओलंपिक (Moscow Olympics) 1980 में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली टीम के सदस्य कौशिक को 17 अप्रैल को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें यहां एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनके पुत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उन्हें आज सुबह वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन अभी उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।”

    कौशिक ने भारत की सीनियर पुरुष और महिला टीमों को कोचिंग दी थी। उनके कोच रहते हुए भारतीय पुरुष टीम ने बैकाक एशियाई खेल 1998 में स्वर्ण पदक जीता था। उनके कोच रहते हुए भारतीय महिला टीम ने दोहा एशियाई खेल 2006 में कांस्य पदक हासिल किया था।

    उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2002 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। भारत अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। (एजेंसी)