Young Indian Grandmaster R Praggnanandhaa

    Loading

    सोच्चि (रूस). युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा (Young Indian Grandmaster R Praggnanandhaa) ने मंगलवार को यहां फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE Chess World Cup) के तीसरे दौर के रेपिड टाईब्रेक में अनुभवी माइकल क्रासेनकोव को 2-0 से हराया। पहली बार विश्व कप में खेल रहे 15 साल के प्रग्नानंदा चौथे दौर में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और डेविड पराव्यान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

    क्रासेनकोव ने प्रग्नानंदा को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर दूसरी टाईब्रेक बाजी को 67 चाल में जीतकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा। प्रग्नानंदा ने दो बाजियों के मुकाबले की पहली बाजी जीती थी लेकिन पोलैंड का 57 वर्षीय खिलाड़ी दूसरे बाजी जीतकर मुकाबले को टाईब्रेक में खींचने में सफल रहा।

    सोमवार को रोमानिया के कोन्सटेनटिन लुपुलेस्क्यू को 1.5-0.5 से हराने वाले अनुभवी पी हरिकृष्णा गुरुवार को चौथे दौर के मुकाबले में ईरान के एम अमीन से भिड़ेगे। (एजेंसी)