26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,136 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62,574 से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 24 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,465 हो गई।

इसमें कहा गया है कि 875 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 45,782 हो गई। अहमदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,663 हो गई है। शहर में चार और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,601 हो गई।

वहीं सूरत जिले में संक्रमण के 262 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 13,925 पहुंच गया। इसके अलावा जिले में 12 और मरीजों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 609 हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 14,327 है। राज्य में अभी तक कुल 7,91,080 जांच हुई हैं।