झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा किया आवंटित, बीजेपी बोली- हनुमान चालीसा के लिए भी हो यही व्यवस्था

    Loading

    रांची: झारखंड सरकार ने एक निर्णय लेते हुए विधानसभा की बिल्डिंग में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित कर दिया है। सरकार के इस निर्णय को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। इसी के साथ मुख्यमंत्री से मांग की है कि, जीस तरह नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किया गया है, उसी तर्ज पर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी यही व्यवस्था की जाए।”

    पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, “मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए। मैं यहां तक ​​मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए। अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं।” 

    वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का मंदिर लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए। (झारखंड विधानसभा) में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं।”