bjp bihar election

    Loading

    अहमदाबाद: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात (Gujarat) से राज्यसभा (Rajya Sabha) की दो सीटों पर हुए उपचुनावों में क्लीन स्वीप करते भाजपा के दिनेशचंद्र जमलभाई अननवदिया (Dineshchandra Jamalbhai Annavadia) और रामभाई हरजीभाई मोकरिया (Rambhai Harjibhai Mokariya) ने कब्ज़ा कर लिया है। 

    ज्ञात हो कि, दोनों सीट कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल (Ahmad Patel) और भाजपा नेता गणपतराय भारद्वाज के निधन होने के वजह से खली हुई थी। पिछले साल नवंबर महीने में कोरोना वायरस के वजह से पटेल का निधन हो गया था। पटेल का कार्यकाल जहां 2023 तक था, वहीं भारद्वाज का 2026 तक था।  

    कांग्रेस ने नहीं उतारा था उम्मीदवार

    182 सीट वाली विधानसभा में भाजपा के पास 111 विधायक हैं, वहीं 65 कांग्रेस विधायक हैं। कांग्रेस के पास एक भी सीट जीतने के लिए बहुमत नहीं था, जिस कारण उसने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।