Chief Minister of Karnataka reassigned responsibilities related to covid-19

Loading

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में कोविड-19 महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए शनिवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के बीच कोरोना वायरस संबंधित जिम्मेदारियों का पुनर्निर्धारण किया। कोविड-19 कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के उन क्षेत्रों की कड़ाई से सीलिंग करने का आदेश दिया जहां बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आये हैं। कई मंत्रियों ने फिर से लॉकडाउन लगाने के विचार का विरोध किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने कहा, ‘‘ हम टीम की भांति काम कर रहे हैं और हमें उसी तरह काम करना है।

हमारी एक कोविड कार्यबल समिति है और इसी के साथ राजस्व मंत्री आर अशोका, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एस आर विश्वनाथ को निजी अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है।” बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण को कोविड केयर सेंटरों की जिम्मेदारी दी गयी और उन्हें उनकी संख्या बढ़ाने को कहा गया है। मुझे नीति निर्माण, दिशानिर्देश, युद्धकक्ष और वायरस संबंधि विषयों पर मीडिया को ब्रीफ करने का जिम्मा दिया गया है। ”(एजेंसी)