Soren

Loading

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अपने प्रवासी कामगारों को लद्दाख और अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों से वापस लाने में ईमानदार प्रयास किया है और अब उन्होंने उद्योग जगत तथा कार्पोरेट क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वह श्रमिकों को वापस लाने में राज्य सरकार का सहयोग करें।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक ट्वीट में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी ऐसे दुर्गम स्थानों में सैकड़ों झारखण्डवासी फंसे हैं। सभी उद्योगों और कॉरपोरेट घरानों से मेरा विनम्र आग्रह है कि जो श्रमिक अपने घर वापस आना चाहते हैं, उन्हें झारखण्ड भेजने में राज्य सरकार को सहयोग करें।”

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार पिछले एक सप्ताह में लेह-लद्दाख एवं अंडमान तथा निकोबार से झारखंड के फंसे श्रमिकों को अपने खर्च पर विशेष विमान तथा नियमित उड़ान से झारखंड वापस लेकर आयी है। इसके अलावा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एलुमनाई संगठन के सहयोग से रविवार को 189 अन्य श्रमिकों को लेकर विशेष विमान रविवार को यहां पहुंचा।(एजेंसी)