Representative Image
Representative Image

    Loading

    तिरुवनंतपुरम/अमरावती. कोविड-19 के केरल में 14,087 और आंध्र प्रदेश में 2,925 नए मामले सामने आए हैं। केरल सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11,867 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,22,921 हो गई। यहां अब 1,15,226 मरीजों का उपचार चल रहा है।

    मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,883 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में 1,705, कोझिकोड में 1,540, एर्नाकूलम में 1,465, कोल्लम में 1,347 और पलक्कड़ में 1,207 तथा तिरुवनंतपुरम में 949 मामले सामने आए हैं।

    विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मरीजों में से 53 स्वास्थ्य कर्मी हैं। जांच संक्रमण दर 10.7 फीसदी है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,925 नए मामले सामने आए हैं और 3,937 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। वहीं संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,20,178 हो गई।

    बुलेटिन के अनुसार अब तक 18,77,930 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 12,986 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 611 मामले सामने आए हैं।