corona
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: कोविड-19 के केरल में बुधवार को 31,445 नए मामले सामने आए हैं। केरल में संक्रमण के 31,445 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। वहीं 215 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19,972 हो गई। इससे पहले राज्य में 20 मई को 30 हजार से ज्यादा 30,491 मामले सामने आए थे।

    राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में संक्रमण के 31,445 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। वहीं 215 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19,972 हो गई।  बुधवार को जांच संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई। ओणम के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर 20 फीसदी के पार जाने और नए मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी। 

    बकरीद के मौके पर राज्य में प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद 27जुलाई से केरल में रोजाना ही 20,000 से ज्यादा या इसके आसपास मामले सामने आ रहे हैं। यहां फिलहाल 1,70,292 मरीजों का उपचार चल रहा है।