Nipah test of people continues in Kerala, infection not confirmed in 30 people who came in contact with child who lost his life due to Nipah virus
Representative Image

Loading

रांची. झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से 112 लोग संक्रमित पाये गये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2697 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 112 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2697 हो गयी है। अब तक राज्य में 2697 संक्रमितों में से 2060 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 2697 संक्रमितों में से 2001 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 681 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 15 अन्य की मौत हो चुकी है।