Two more Congress MLAs resign before voting

Loading

अहमदाबाद: राज्यसभा की 5 सीटों पर मतदान के पहले एक बार फिर से कांग्रेस को बढ़ा झटका लगा हैं. उसके दो और विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया हैं. बुधवार को वडोदरा जिले की करजन सीट से विधायक अक्षय पटेल और वलसाड के कपराडा सीट से विधायक जीतू चौधरी ने अपना इस्तीफ़ा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को सौंप दिया हैं, जिसे स्वीकार कर लिया गया हैं. 

बतादें कि 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन कोरोना वायरस के वजह से चुनाव आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव को स्थगित कर दिया था. पिछले दिनों आयोग ने 24 सीटो पर 19 जून को चुनाव कराने का फ़ैसला लिया हैं.  

कांग्रेस की संख्या घटकर 66 हुई 
दो विधायकों के इस्तीफ़ा देने के बाद गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से अब सिर्फ 66 विधायक बचे हैं. वही भाजपा के पास 103 विधायक हैं. राज्य सभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने जहां तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.