1/10

एक मीडिया इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि उनके पति अनमोल उन्हें रोज रात को गीता का एक पाठ सुनाते हैं।
2/10

अमृता ने बताया कि, 'अनमोल मुझे बहुत पैंपर कर रहा है। वो मुझे और बेबी को रोज रात को गीता का पाठ सुनाता है।''
3/10

अमृता ने आगे बताया कि प्रेग्नेंसी की वजह से जिंदगी में आए बदलाव को लेकर भी वह काफी उत्साहित हैं।
4/10

अमृता का मानना है कि उन्हें सबकुछ खाने को मिल रहा है। अमृता कहती हैं कि, 'मुझे कुछ खास क्रेविंग नहीं हो रही है। मुझे जो खाना है मैं खा रही हूं। बेबी भी खुश लग रहा है। वो ज्यादा डिमांडिंग नहीं है। '
5/10

अमृता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्होंने अपने पति संग काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है।
6/10

अमृता के पति अनमोल पेशे से एक आरजे हैं। वहीं, अनमोल रिश्ते में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कजिन हैं।
7/10

अमृता और अनमोल ने साल 2016 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को सात साल तक डेट किया था।
8/10

7 जून 1981 में जन्मी अमृता ने कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया।
9/10

अमृता की फिल्म 'विवाह' की चर्चा काफी लोगों द्वारा पसंद की गई थी। इस फिल्म में अमृता के साथ शाहिद कपूर नज़र आए थे।
10/10

आखिरी बार अमृता फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नज़र आईं थीं।