1/17

नेहा पेंडसे का जन्म 29 नवंबर 1984 में हुआ था।
2/17

नेहा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 'कैप्टन हाउस' में काम किया था। उस वक्त वह सिर्फ 10 साल की थीं।
3/17

नेहा 'प्यार कोई खेल नहीं', 'दाग: द फायर', 'दीवाने', 'देवदास' 'बोल बेबी बोल' जैसी हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
4/17

नेहा पेंडसे ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किए। बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में हाथ अजमाया।
5/17

नेहा अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियों में आई थीं।
6/17

नेहा टीवी का कॉमेडी शो 'मे आई कमइन मैडम' से मशहूर हुई।
7/17

इसके अलावा नेहा कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नज़र आ चुकी हैं।
8/17

नेहा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही है।
9/17

नेहा ने अपने ब्वॉयफ़्रेंड शार्दुल सिंह से गुपचुप सगाई कर सबको हैरान कर दिया।
10/17

नेहा 5 जनवरी 2020 को शार्दुल सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
11/17

बता दें कि शार्दुल एक बिजनेसमैन हैं। वहीं, शार्दुल की ये तीसरी शादी है।इससे पहले शार्दुल का दो बार तलाक हो चुका है और उनकी दो बहुत प्यारी बेटियां भी हैं।
12/17

दो बेटियों के बाप से शादी करने के वजह से नेहा सुर्ख़ियो में रही हैं।
13/17

इसके अलावा, नेहा अपने लुक्स को लेकर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।
14/17

15/17

16/17

17/17
