1/12

आईपीएल 2020 में शुबमन गिल कोलकाता नाईट राइर्डस (KKR) के तरफ से खेल रहे हैं।
2/12

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में शुबमन ने शानदार फील्डिंग की थी।
3/12

सूर्यकुमार यादव ने जोरदार शाॅट खेला, लेकिन शुबमन ने कमाल की छलांग लगाकर चाैका रोक लिया।
4/12

इस लम्हे की तस्वीर को सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसी के साथ सारा ने ‘दिल’ की इमोजी भी शेयर की।
5/12

इस पोस्ट के बाद से हर कोई इन दोनों के अफेयर बातें कर रहा हैं। वहीं, सारा और शुबमन अक्सर एक दूसरे की तस्वीर पर कमेंट करते दिखे हैं।
6/12

सारा, सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 में हुआ था।
7/12

सारा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की। इसके बाद सारा ने लंदन से मेडिकल की डिग्री ली है।
8/12

सारा को भी क्रिकेट काफी पसंद है।इसी वजह से सारा को ख़ास मौकों पर अपने पिता सचिन के साथ टीम का मनोबल बढ़ाते हुए देखा गया है।
9/12

स्टाइल के मामले में भी सारा का कोई जवाब नहीं है। मासूमियत के साथ सारा का स्टाइल भी देखते ही बनता है।
10/12

सारा अपने पिता सचिन तेंदुलकर के सबसे ज़्यादा करीब हैं।इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को एक बेटा अर्जुन तेंदुलकर हैं।
11/12

सारा को किताबें पढना, मूवी देखना और म्यूजिक सुनना पसंद है।
12/12

सारा सिर्फ अपनी मां की तरह दिखती ही नहीं है बल्कि उनका ड्रेसिंग सेंस भी अपनी मां की ही तरह है।