पुणे जिले में मिले 1186 नए कोरोना मरीज

Loading

– 24 घंटे में 24 मौतें

पुणे. कोरोना संक्रमण के मामले में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गए पुणे जिले में बुधवार को 24 घंटे के भीतर नए 1186 रिकॉर्ड मरीज बढ़े हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. आज मिले नए मरीजों के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार 321 हो गया है, जिसमें से 13 हजार 731 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. कोरोना से मरनेवालों की संख्या 766 हो गई है. फिलहाल 8824 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 425 मरीजों की हालत गंभीर है. पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 1274 नए मरीज मिले हैं.

संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे संभाग में आज मिले 1274 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 248 हो गई है, हालांकि इसमें से 17 हजार 54 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं.जबकि 1101 मौतें दर्ज हुई हैं.फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 10 हजार 93 में से 551 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है.पुणे के बाद आज सोलापुर में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं.आज नए 35 मरीज मिलने के बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2644 हो गई है.इसमें से 1624 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 267 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 753 मरीजों का इलाज चल रहा है.

अन्य जिलों की हालत

सातारा जिले में आज मिले 19 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1050 हो गई है. इसमें से 45 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 740  मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 265 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सांगली जिले में आज 23 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 383 हो गई है. इसमें से 239 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 12 की मौत हो चुकी है.यहां 132 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर जिले में आज 11 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 850 हो गया है.हालांकि इसमें से 720 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 119 मरीजों का इलाज चल रहा है.